आज किसी भी जगह लड़कियां लड़को से कम नहीं हैं। वहीं हमारी बॉलीवुड हसीनाओं ने भी ये साबित कर दिया है, लेकिन आज भी ये माना जाता है कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का करियर हीरो से छोटा होता है। ऐसे में बहुत ही कम एक्ट्रेसेस ऐसी होती हैं जो बॉलीवुड में या फिल्मी दुनियां में लम्बी पारी खेल जाती हैं। हर साल कितनी ही नई हीरोइन बॉलीवुड में कदम रखती हैं लेकिन उनमें से कुछ ही होती हैं जो सालों तक पर्दे पर दिखाई देती हैं। कुछ महज 1 या 2 फिल्में करने के बाद से ही घर पर बेठ जाती हैं और इरके पीछे ये वजह कतई नहीं है कि वो सुंदर नहीं हैं या उनमें टैलेंट की कोई कमी है। यहां हम आज बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही हसीनाओ के बारे में बात करेंगे जो बेहद खूबसूरत होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाईं।
यह भी पढ़ेंः
Salman, Amir की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल, कितने बदल गए हैं ये सितारें देखें तस्वीरेंअब बात करते हैं टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) के बारे में। टिस्का की खूबसूरती आज भी ऐसी है जो बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों को टक्कर दे सकती है। टिस्का 46 साल की हो चुकीं हैं। और उन्होंने अब तक अलग-अलग भाषा में 47 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान मिली आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म 'तारे जमीन पर' (Tare Zameen Par) से। लेकिन इसके बाद भी टिस्का के पास बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं रहा।
अब बात करते हैं खूबसूरत निमरत कौर (Nimrat Kaur) की। जिन्हें खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' (Airlift) से नाम और पहचान मिली। इस फिल्म के बाद निमरत, इरफान खान ( Irfan Khan) के साथ लंच बॉक्स में दिखाई दी, लेकिन उसके बाद निमरत के हिस्से में ज्यादा फिल्में नहीं आईं।
यह भी पढ़ेंः
बहू Aishwarya की वजह से Shah Rukh Khan को थप्पड़ मारना चाहती थीं Jay Bachchanमाही गिल को भी हम इस लिस्ट से दूर नहीं रख पाए। माही को अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' (Dev D)से बॉलीवुड में पहचान मिली थी जो 2009 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के लिए माही को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। इसके बाद माही बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आईं हैं।