नई दिल्ली, एबीपी गंगा। फेस्टिव सीजन में घर का बजट बिगड़ना आम बात है। त्योहारों के चलते कई खर्चों की वजह से जेब ढीली हो जाती है। अगर दिवाली के मौके पर आपकी भी जेब पर बोझ पड़ रहा है तो घबराने वाली बात नहीं है। दरअसल, हम आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में जानकारी देंगे जिनके इस्तेमाल से आप कैश हासिल कर सकते हैं। इन पैसों से आप चाहे खरीददारी करे या फिर कही घूमने का भी प्लान बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौनसी एप हैं जिनसे आप फायदा उठा सकते हैं।

Money View अगर आपको बैंक से पर्सलन लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो ये ऐप आपके लिए ही है। इस ऐप के जरिए आप शॉर्ट टर्म लोन के साथ ही लॉन्ग टर्म लोन भी ले सकते हैं। ये आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक के लोन की सुविधा देता है और इसकी अवधि 3 महीने से लेकर 5 साल तक की है।

LoanTap LoanTap ज्यादातर युवाओं को ही लोन देता है। चाहे आप सैलरी पाते हो या फिर आपका खुद का बिजनेस हो। लोन के लिए LoanTap बेहतर ऑप्शन है। इसमें लोन के कई ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें EMI फ्री लोन, पर्सनल लोन, हाउस ऑनर लोन आदि शामिल हैं।

Qbera खास बात है कि ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर आपको राशि मिल जाती है। ये ऐप 1 लाख से लेकर 15 लाख तक का लोन देता है। ये पूरी पेपरलेस प्रक्रिया होती है।

MoneyTap आप इस ऐप से 5 लाख तक की राशि लोन ले सकते हैं। खास बात है कि जब तक ये राशि खर्च नहीं हो जाती तब तक कोई ब्याज नहीं लगता है। ये आपको शॉपिंग कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी देता है। इन कार्ड्स का इस्तेमाल आप कही भी कर सकते हैं। दावा है कि इस ऐप पर चार मिनट के अंदर ही लोन की मंजूरी मिल जाती है।

Early Salary इस ऐप में मिनटों के अंदर आप लोन हासिल कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को काफी कम ब्याज देना पड़ता है।