UP News: देर रात फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया. अपहरण की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. लेकिन जांच में मामला सामने आया कि गांव की रहने वाली अट्ठारह वर्षीय युवती की परिजनों ने फरवरी माह में शादी तय कर दी थी. जानकारी होने पर पुरुष मित्र युवती को मंगलवार देर रात कार से उठा ले गया. जानकारी होने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है. अपहरण के मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ मौके पर पहुंच कर खोजबीन में जुटे हुए हैं. 


फतेहपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात सफेद कार सवार कुछ लोग पहुंचे और इसी गांव की रहने वाली युवती को कार में डाल कर उठा ले गए हैं. युवकों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब युवती अपनी चचेरी छोटी बहन के साथ शौच क्रिया के लिए खेत पर गई हुई थी. चचेरी छोटी बहन ने घर पहुंच परिजनों को मामले से अवगत करवाया. उसके बाद परिजनों सबसे के पहले 112 को फोन पर बेटी के अपहरण की सूचना दी. फिर उसके बाद थाने पहुंच पुलिस से गुहार लगाई. ग्रामीणों के अनुसार, युवती की शादी परिजनों ने बांगरमऊ के एक गांव निवासी युवक से फरवरी माह में होना तय कर दिया गया था. शादी की जानकारी होने पर मंगलवार रात युवती का पुरुष मित्र उसे कार से उठा ले गया, ऐसा बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर दो थानों के फोर्स मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है. जानकारी होते ही सीओ अंजनी कुमार राय भी थाने पहुंच गए है. 


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये अहम जानकारी 


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना फतेहपुर चौरासी के एक गांव से एक लड़की के अपहरण की सूचना कल उसके परिजनों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई थी, जिसकी अब तक कि जांच से पाया गया कि लड़की बालिग है, जिसकी उम्र 21 वर्ष है और एक युवक से इसके प्रेम संबंध हैं. जिससे ये मोबाइल फोन पर बात करती थी. उसी के साथ इसका जाना पाया गया है. पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार करने बरामद करने कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही इसमें अपहृता की बरामदगी करके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत के मौन का 'शोर'


UP News: सीएम Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिम यूपी के सभी जिलों मे अलर्ट जारी