Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में बीते दिनों दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई थी. जहां रिश्तों को कलंकित करते हुए भाई ने अपने सगे मौसेरे भाई की सिर्फ इतनी बात पर हत्या कर दी कि उसने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था. कर्ज में डूबे हत्यारे ने हंसते खेलते परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया और पैसे नहीं देने पर अपने सगे मौसेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. सीएम की रैली के दिन हुए इस हत्याकांड से प्रशासन के हाथ पाऊं फूल गए थे. पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए एसओजी टीम सहित थाने पुलिस को निर्देशित किया था, जिसका खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, बीते 9 नवंबर को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढाई निवासी ओमवीर की हत्या के संबंध में परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी. एक तरफ यूपी के सीएम का कार्यक्रम तो वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र में हत्या से पुलिस प्रशासन के हाथ पाऊं फूल गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने खुद मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था. साथ ही एसओजी टीम सहित थाना पुलिस को घटना के संबंध में त्वरित खुलासे के निर्देश जारी किए थे.
पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
इस संबंध में थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह और एसओजी टीम द्वारा घटना की बारीकी से जांच करते हुए राघवेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम ढाई को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने आला कत्ल सहित रक्तरंजित कपड़े भी बरामद किए हैं. पुलिसिया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पिछले लंबे अरसे से नशे का आदी है, जिसके चलते वह काफी कर्ज में डूब गया था. कर्ज देने वाले लगातार अपना पैसा वापस मांगते थे और मेरी बेइज्जती करते थे. इसी दौरान मैंने अपने मौसेरे भाई ओमबीर से कई बार कर्जा चुकाने हेतु पैसे मांगे. लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी कारण मैं उससे ईर्ष्या करने लगा और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी. भाई द्वारा अपने सगे मौसेरे भाई को मौत के घाट उतारने से क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, हंसते खेलते परिवार की खुशियां गम में बदल गया. अब हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.