Bollywood के जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं। जैकी श्रॉफ ऐसे कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपनी बात खुलकर बोलते हैं। अभी हाल ही में जैकी दादा टीवी के सबसे पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहंचे थे जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से फैंस के साथ शेयर किए। कपिल (Kapil Sharma) के शो में पहुंच कर जैकी श्रॉफ ने अपने स्कूल के दिनों का एक बड़ा ही मजेदार किस्सा सुनाया जिसे सुनकर हर किसी की आप हंसी छूट गई।

दरअसल, जग्गू दादा ने कपिल के शो में खुलासा किया कि उन्होंने स्कूल के दिनों में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रैंक किया था। ये वक्त था जब जैकी अपने परिवार के साथ चॉल में रहा करते थे उस वक्त उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था। जैकी ने बताया कि- ' उस लड़की ने एक बार ये मांग रखी कि वो मेरे घर आकर मेरी मां से मिलना चाहती है। लेकिन मैंने उससे झूठ बोला दिया कि मेरी मां मेरे साथ नहीं रहती और मैंने उससे ये कह दिया कि मैं पीजी में अकेले रहता हूं और इस बात के लिए मैंने अपनी मां को भी मना लिया था ताकि मां थोड़ी देर के लिए घर से बाहर चली जाएं।' इसके लिए मेरी मां ने काफी मदद की और मां पूरे आधे घंटे के लिए घर के बाहर रहीं।

वहीं बात करे जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की तो वो बहुत जल्द सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान के अलावा दिशा पटानी (Disha Patani) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः

क्या इस तस्वीर को देखकर बता सकते हैं आप, कौन है ये बॉलीवुड की बड़ी स्टार एक और बायोपिक के लिए हो जाइए तैयार, Anushka Sharma निभाएंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन का किरदार