कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। हर हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बड़ा स्टार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस शो में आता है। वहीं शो के सभी कलाकार भी दर्शकों और आने वाले गेस्ट्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं। लेकिन शो की मशहूर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) जिन्हें हर कोई 'भूरी' के नाम से पहचानता है उन्होंने हाल ही में अपने दिल का दर्द बयां किया है।
इतना ही नहीं सुमोना ने यहां ये भी कहा कि उन्हें लेकर कई लोगों को गलतफहमी है कि मैं बहुत ऐरोगेंट हूं और काम के लिए ज्यादा फीस मांगती हूं। लेकिन ऐसा नहीं है एक कलाकार होने के नाते मैं उतने ही पैसे मांगती हूं, जिसकी मैं हकदार हूं और मैं अच्छे प्रोजेक्ट में काम करने के लिए फीस कम भी कर लेती हूं। हांलाकि मेरी पीआर स्किल्स ज्यादा अच्छे नहीं है और इस बात का अंदाजा मुझे थोड़ी देर से हुआ। लेकिन अब मैं इसपर काम कर रही हूं।
आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म 'मन' (Mann) से बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर कई प्रोजेक्ट्स में काम किया जिसमे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'बर्फी' (Barfi) का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः
‘बता ये मुसलमान का खून है या ये हिन्दू का खून है, बता’, हमेशा याद रहेंगे Nana Patekar के ये डायलोग पहली बार देखते ही पसंद आ गए थे Aishwarya को Dhanush- इस वजह से जल्दबाजी में करनी पड़ी थी शादी