Baghpat News: बागपत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) पर टीवी का उपचार कराने गई युवती के साथ छेड़छाड़ (Molestation) करने का मामला सामने आया है. आरोप केंद्र के ही टेक्नीशियन पर लगा है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई के नाम पर आरोपी का ट्रांसफर कर दिया गया है. यह हाल तब है जब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और CMO को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी. टीवी का उपचार कराने आई थी युवती
UP Vidhan Parishad Elections Live: यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों पर वोटिंग आज, बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला लैब टेक्नीशियन का किया गया है ट्रांसफर
सीएचसी अधीक्षक ने सीएमओ को इस मामले की जानकारी देते हुए पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद कार्रवाई के नाम पर लैब टेक्नीशियन का केवल ट्रांसफर कर दिया गया. सीएचसी अधीक्षक विजय सिंह का कहना है कि युवती के साथ लैब टेक्नीशियन द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया आया है जिसके बाद लैब टेक्नीशियन का ट्रांसफर कर दिया गया है.