यह घटना बुधवार शाम की है। थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखने जाने के बहाने कार सवार सुमित भाटिया से लिफ्ट मांगी थी, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं। इसके बाद उसे बंधक बना लिया। पुलिस के मुताबिक एटीएम से सिर्फ 4500 रुपए ही निकल पाने पर बदमाशों ने कार सवार युवक को बिजली का झटका भी दिया। बाद में वे पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में छोड़ कर भाग गये।
नोएडा, एजेंसी। नोएडा के थाना फेस- दो क्षेत्र में दो बदमाशों ने कार सवार एक युवक से लिफ्ट लेकर करीब ढाई घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा और उसके पास से नकदी, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लूट लिये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।