हरदोई, एबीपी गंगा। जिले में छात्रा की खुदकुशी मामले में एबीपी गंगा की खबर का असर हुआ है। इस खबर को एबीपी गंगा पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि माधवगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ इलाके में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। खबर के मुताबिक, छेड़छाड़ की शिकायत थाने में भी की गई थी, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक ना सुनी। उल्टा पुलिसवाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना कर पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे थे। जिससे आहत होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
छात्रा का शव एक बाग में लगे पेड़ से लटका मिला। खुदकुशी की खबर के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा जब बाहर जाती थी तब कुछ स्थानीय लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मामले में माधवगंज पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की।