कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने फौरन किरायेदार भूदेव शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों को रोका। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में परिवार की पांच महिलाओं समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 2011 में चंद्रिका प्रसाद तिवारी ने अपनी पत्नी मंजुला तिवारी के नाम से कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड इलाके में भूदेव शर्मा से उनका मकान खरीदा था। भूदेव शर्मा मकान बेचने के बाद उसी मकान में बतौर किरायेदार रहने लगे। सिंह ने कहा कि घर खाली कराने के लिये कई बार कहे जाने के बावजूद शर्मा ने मकान खाली नहीं किया। चंद्रिका प्रसाद रिटायर हुए तो उन्हें सरकारी घर छोड़ना पड़ा लेकिन वह अपने घर में नहीं जा सके।
मथुरा, एजेंसी। किरायेदार और मकान मालिक के बीच विवाद की स्थिति अक्सर सामने आती है। ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया। जब यहां एक मकान मालिक को कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस के सामने किरायेदार के परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की धमकी दी। हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस बुधवार को किरायेदार से घर खाली कराने पहुंची थी।