ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव में शनिवार को यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच बड़ा हादसा हो गया. बाढ़ के पानी में नहाने गए चार दोस्तों में से एक 17 वर्षीय किशोर फरीद पुत्र फरियाद तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फरीद अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के बाहर फैले बाढ़ के पानी में ट्यूब लेकर नहा रहा था. चारों पानी में मस्ती कर रहे थे कि अचानक फरीद का संतुलन बिगड़ गया और उसके हाथ से ट्यूब छूट गई. तेज धार में बहने लगे फरीद को बचाने की कोशिश उसके दोस्तों ने की, लेकिन बाढ़ के पानी का प्रवाह इतना तेज था कि वे सफल नहीं हो सके. घबराए दोस्तों ने तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी.
नहीं लगा किशोर का सुराग
खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और किशोर की तलाश शुरू की. देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बावजूद फरीद का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. बचाव दल ने बताया कि पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.
लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर
गौरतलब है कि इन दिनों मेंहदीपुर और चंडीगढ़ गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आसपास के खेत-खलिहान व घरों तक पानी पहुंच चुका है. ऐसे में प्रशासन बार-बार ग्रामीणों को सावधान रहने और पानी के करीब न जाने की अपील कर रहा है.
विधायक की अपील
घटना की जानकारी मिलते ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाने दें. विधायक ने कहा कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है, लेकिन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है.