प्रयागराज, एबीपी गंगा। जिले के सोरांव इलाके के एक कॉलेज में कुछ छात्रों ने एक टीचर की पिटाई कर दी। आरोप है कि टीचर ने कॉलेज में लड़कियों के साथ छेड़खानी का विरोध किया था। छेड़खानी का विरोध करना टीचर को महंगा साबित हुआ और छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी। यहीं नहीं छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। ज्यादातर छात्र डंडे और लाठी से लैस थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्रों ने मंगलवार को आदर्श जनता इंटर कॉलेज के परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी। शिक्षक ने इस बर्ताव पर उन छात्रों को वहां से निकाल दिया जिसके बाद वे अपने-अपने घर चले गए और अपने परिवार के सदस्यों संग वापस आए। छात्रों ने डंडे से टीचर की बेरहमी से पिटाई की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। ये आरोपी लड़के फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से एक के घरवाले ने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य जांच के दौरान कुछ छात्र गलती से कुछ लड़कियों पर गिर गए थे और शिक्षक ने उन्हें इस बात के लिए मारा और उन्हें अपशब्द कहे।