पौड़ी: पौड़ी में एक सरकारी शिक्षक ने कोरोना काल का सदुपयोग कर अपने विद्यालय की तस्वीर को बदल डाला है. यहां राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में वनस्पति विज्ञान के एक शिक्षक ने अपने विद्यालय में हर्बल वाटिका तैयार की है, जिसमें कई औषधीय पौधों को रोपकर स्कूल की सूरत ही बदल दी है. स्कूल में उस वक्त औषधीय पौधे को लगया गया था जब कोरोना की मार के चलते सभी स्कूल बंद पडे थे. ऐसे में पर्यावरण प्रेम दिखाते हुए स्कूल के एक शिक्षक बीएस नेगी ने स्कूल में हर्बल वाटिका को तैयार कर स्कूल की चारदिवारी को भी आषैधीय पौधों से सजा डाला. साथ ही साथ कई इको फ्रेंडली पौधे भी स्कूल में रोपकर चारदिवारी की छवि बदल डाली.


छात्रों को मिलेगी वनस्पतियों की जानकारी


वनस्पति विज्ञान के शिक्षक ने बताया कि, इन वनस्पति पौधों की जानकारी अब स्कूल में अध्ययनरत छात्र आसानी से स्कूल की चारदिवारी के भीतर ही जुटा पायेंगे, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति उन्हें बेहतर तरीके से जागरूक करने में उन्हें आसानी होगी. शिक्षक ने बताया कि वे प्रयास कर रहे हैं कि मीड डे मिल में बच्चों को पौष्टिक आहार मिल पाये, इसके लिये स्कूल में ही मशरूम का उत्पादन भी वे आने वाले समय में शुरू करेंगे, जिससे बच्चों को भरपूर प्रोटीन मिल सके.



प्रिंसिपल ने की सराहना


वहीं, शिक्षक की वाहवाही स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी की है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इन पौध को रोपा ही नहीं गया बल्कि इनकी देखरेख भी बखूबी शिक्षक द्वारा की गई, जिससे स्कूल का नजरिया बदला है.


ये भी पढ़ें.


किसानों के बहाने यूपी में जमीन तलाश रही AAP, मेरठ की किसान पंचायत में शामिल होंगे केजरीवाल