तौकीर रजा की पीएम मोदी को चुनौती, कहा- 'ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को शामिल करें'
UP Politics: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा पीएम नरेंद्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' पर पलटवार करते हुए नई चुनौती दे डाली है.

UP News: इन दिनों सियासत में राजनीतिक दलों के नारों की जमकर चर्चा हो रही है. नारे ही इन दिनों चुनाव प्रचार में जुबानी हमलों की वजह बन गई है. खास तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नारों की चर्चा जमकर हो रही है. लेकिन विरोधी दलों के ओर से इनपर पलटवार किया जा रहा है. इसी क्रम में अब तौकीर रजा ने पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं पर पलटवार किया है.
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं वाले नारे पर कहा, "मैं सियासी बातों पर जाना नहीं चाहता. मैं कहता हूं कि अखंड भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान हमारे देश का हिस्सा थे. अगर हिंदुस्तान में इतनी क्षमता और ताकत है तो उन्हें चाहिए कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को हिंदुस्तान में शामिल करें."
पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी का नारा 'बटेंगे तो कटेंगे' इन दिनों खुब चर्चा में है. उन्होंने यह नारा बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था. अब इन नारों के जवाब में लखनऊ में आए दिन समाजवादी पार्टी नेताओं के ओर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. जबकि अन्य दलों के नेता भी इन नारों के विरोध में बयान दे रहे हैं.
आतंकी कहने पर सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को जवाब दिया, कहा- 'मैं एक योगी हूं और...'
प्रधानमंत्री ने दोहराई अपनी बात
वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को एक महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए फिर से अपने नारे को दोहराया है. उन्होंने कहा कि आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है. आदिवासी समाज जातियों में बटेगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी. कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है: हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. लेकिन अब तौकीर रजा ने उन्हें नई चुनौती दे डाली है.
Source: IOCL





















