Rampur News Today: यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान, सीतापुर जेल में बीते एक साल से भी ज्यादा समय से बंद है. आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंची. इस मौके पर उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की.

सपा नेता आजम खान के जेल में बंद होने के सवाल पर तंजीम फातिमा ने कहा कि जेल तो जेल ही है. उन्होंने कहा कि आजम खान को काल कोठरी में डालना गलत है. जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी की तरफ से कितनी मदद मिल रही है? हालांकि इस सवाल पर तंजीमा फातिमा ने कोई जवाब दिया नहीं और उन्होंने चुप्पी साध ली. 

'खुदा पर है पूरा भरोसा'आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से आजम खान परिवारिक रिश्तों के बारे में तंजीम फातिमा ने जिक्र किया. आजम खान कब तक जेल से बाहर आएंगे, इस सवाल पर पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने कहा कि मुझे खुदा पर भरोसा है दुश्मन चाहे जितने भी हों. 

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने तंजीम फातिमा बेटे अजीब आजम और प्रिंसिपल फातिमा जवी के जेल पहुंचीं. यहां उन्होंने डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक मुलाकात की. आजम खान का परिवार 12:10 पर जेल के अंदर दाखिल हुआ और 1:40 पर वापस आया. 

17 माह से बंद हैं आजम खानइससे पहले 22 अक्टूबर 2023 को 17 माह बाद दूसरी बार सीतापुर जिला कारागार में आजम खान को बंद किया गया था. पहली बार आजम खान बंदी बनाकर सीतापुर जेल में 17 माह तक रहे थे और अब कैदी बनाकर करीब 17 माह से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं.

स्वीपिंग मशीन चोरी में राहतबता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर नगर पालिका स्वीपिंग मशीन चोरी मामले में सोमवार (10 फरवरी 2025) को आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खान को जमानत दे दी. 2022 में यह मशीन जौहर अली यूनिवर्सिटी से बरामद हुई थी. 

इस मामले में बीजेपी नेता बाकर अली खान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें अनवर हुसैन और सालिम की गिरफ्तारी के बाद बरामदगी हुई थी. इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी थी. अब्दुल्ला आजम फिलहाल हरदोई जेल में बंद हैं और जमानत आदेश के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: Reel के चक्कर में रीयल लाइफ में मची तबाही, पत्नी से कराई बंदूक से हवाई फायरिंग, अब गिरफ्तार