Haridwar: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) के श्यामपुर थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग से जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर की गई साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी का खुलासा किया है.सजनपुर पीली गांव निवासी भगवत सिंह नाम के बुजुर्ग से छह तांत्रिकों ने ये ठगी है. इस मामले में श्यामपुर थाना पुलिस ने तीन तांत्रिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी किए गए एक लाख रुपये और फर्जी अशर्फियां भी बरामद की हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. फरार चल रहे तीन तांत्रिकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. 


क्या है पूरा मामला


दरअसल बड़े बेटे की मौत हो जाने के बाद बुजुर्ग भगवत सिंह परेशान चल रहे थे. करीब पांच महीने पहले उन्हें यूपी के बिजनौर निवासी छह तांत्रिक मिले. उन्होंने उनके घर में सोने की अशर्फियां दबी होने की कहानी गढ़ी. आरोपियों ने बुजुर्ग को बताया कि उनके बेटे की मृत्यु भी इसी माया की वजह से हुई थी. तांत्रिकों ने उनसे कहा कि अगर ये माया नहीं निकली तो उनके अन्य दो बेटों की भी मौत भी हो जाएगी. 


क्या भरोसा दिया था तांत्रिकों ने


तांत्रिकों के मायाजाल में फंसकर बुजुर्ग ने गड़ी हुई माया निकलवाने के चक्कर में अपनी जमीन बेच दी और कई किश्तों में आरोपियों को साढ़े 12 लाख रुपये दे दिए. इतना ही नहीं आरोपी तांत्रिकों ने बुजुर्ग से और रुपए ऐंठने के चक्कर में उसे नकली अशर्फियां दिखाईं. शक होने पर बुजुर्ग के परिजनों ने अशर्फियां दिखाने वाले तांत्रिक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर श्यामपुर थाना पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का संदेश! क्या मान जाएंगे अखिलेश यादव, चाचा ने फिर दिए साथ आने के संकेत