Agra News Today: ताजनगरी आगरा में संस्कृति का महाकुंभ शुरू हो गया है. ताज महोत्सव में पूरे देश की भव्य और ऐतिहासिक संस्कृतियों का नजारा दिखाई देगा. जिसमें शिल्पकला, व्यंजन, मनोरंजन और संस्कृति का समागम देखने को मिलेगा.

इसके अलावा ताज महोत्सव परिसर में देश भर के क्षेत्रीय पहनावा, उपयुक्त वस्तुएं, हस्तकला, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजन उत्सव होगा. जिसका पर्यटक और स्थानीय दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे. कल मंगलवार (18 फरवरी) से ताज महोत्सव का शुभारंभ हुआ और यह 2 मार्च तक चलेगा.

इस महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, आगरा मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह, आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने किया. ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर मुख्य कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही शहर के अन्य स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कब और कहां होंगे कार्यक्रम?इसी तरह ताजमहल के साए यानी शिल्पग्राम में मुख्य आयोजन 18 फरवरी से 2 मार्च तक होगा. इसी तरह सदर बाजार, सूरसदन प्रेक्षागृह, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट और यमुना आरती स्थल पर 18 फरवरी से 27 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित होंगे. 

अटल उद्यान में 22 से 23 फरवरी, फतेहपुर सीकरी में 23 फरवरी, बटेश्वर में 22 फरवरी को भव्य कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा. जबकि ताज नेचर वाक, कीठम में 28 फरवरी से 2 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ताज महोत्सव में कुल 376 स्टॉल लगाए हैं, जहां देश भर के शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और देश के कोने- कोने से आए प्रसिद्ध सामान की खरीदारी भी की जा सकती है. हर स्टॉल के सामने मार्किंग कर दी गई है.

सुरक्षा के कड़े इंतजामएसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि कुल 100 सीसीटीवी कैमरे और शिल्पग्राम परिसर में पुलिस प्रशासन के साथ 60 सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ताज महोत्सव में सुरक्षा को लेकर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है. साथ ही 7 एसीपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे, जो ताज महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. 

आगरा में शुरु हुए ताज महोत्सव की थीम इस बार महाकुंभ के नाम पर रखी गई है. ताज महोत्सव में दर्शक एक ही परिसर में पूरे भारत की झलक देख सकेंगे. स्वादिष्ट क्षेत्रीय व्यंजन, जिनकी अपनी विशेष पहचान है और शिल्प कलाएं मन मोह लेंगी. ताज महोत्सव में आप खरीददारी भी कर सकते है. इसके अलावा ताज महोत्सव के मुख्य मंच पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रस्तुति भी देंगे. इस बार शासन प्रशासन ने ताज महोत्सव को खास बनाने के लिए भव्य रुप दिया है. 

ये भी पढ़ें: गन्ने का रेट नहीं बढ़ने से राकेश टिकैत नाराज, कहा- 'किसान कर्ज में डूबकर कर रहे आत्महत्या'