Swatantra Dev Singh Reaction over Akhilesh Yadav UP Police Statement: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही यूपी पुलिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन, पोषण और संरक्षण समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के कई दलों का आधिकारिक एजेंडा है.
पुलिस जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ रही हैस्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ रही है और दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर सपा मुखिया कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. सपा मुखिया को ये बताना चाहिए कि उन्हें पुलिस और देश की सेना पर भरोसा क्यों नहीं है? किस पर भरोसा दिखाते हुए सपा मुखिया ने अपनी सरकार में आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेने की कोशिश की थी?
सर्जिकल स्ट्राइक पर भी उठाए थे सवाल स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दरअसल, सपा सहित विपक्ष का भरोसा देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों, दंगाइयों, अराजक तत्वों पर ज्यादा है. यही कारण है कि कांग्रेस के राज में जेल में आतंकवादी को बिरयानी खिलाई जा रही थी और सपा सरकार में दंगाइयों को हेलीकॉप्टर में बिठकर सीएम कार्यालय लाकर उनका स्वागत किया जा रहा था. आतंकियों के मारे जाने पर एक पार्टी की मुखिया के आंसू नहीं रुक रहे थे, ये देश भूला नहीं है कि कैसे विपक्ष ने हमारी बहादुर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे. इन सभी सवालों का जवाब देश और प्रदेश की जनता ने इन्हें ठु़करा कर दे दिया लेकिन अब तक इनकी बुद्धि ठिकाने नहीं आ पाई है.
आतंकियों का संरक्षण देने का प्रयासप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा जैस गंभीर मसलों को विपक्ष को अपनी तुष्टिकरण की राजनीति और हार की कुंठा अलग रखनी चाहिए. सपा मुखिया को पुलिस पर भरोसा नहीं है तो उन्हें पुलिस की सुरक्षा त्याग देनी चाहिए. सपा मुखिया ने इस देश औक प्रदेश के जवानों के बलिदान, शौर्य और कर्तव्य निष्ठा पर सवाल उठाकर पुलिस का मनोबल तोड़ने और आतंकियों का संरक्षण देने का प्रयास किया है. लेकिन, विपक्ष भूल गया है कि ये योगी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार है जहां अपराधी और उनके आकाओं दोनों को नहीं बख्शा जाएगा. ना ही पुलिस और सेना का मनोबल कमजोर होने दिया जाएगा. हमें हमारे जवानों की निष्ठा वऔर कर्तव्य परायणता पर गर्व है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल