Aligarh Muslim University Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. ताजा मामला अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar ) और सपा नेता अहमद (Fahad Ahmad) के निकाह की दावत से जुड़ा हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University )छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ( faizul Hassan )जहां उनको एएमयू कैंपस में दावत देने की बात कह रहे हैं, वहीं, छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष इसका विरोध कर रहे हैं. छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा है कि यह तालिमी इदारा है, न कि वलीमा घर. हम इस तरह का कोई इवेंट यहां नहीं होने देंगे. 


फहद और स्वरा के दोस्त हैं फैजुल हसन


दरअसल, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और महाराष्ट्र के समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहद अहमद की हाल ही में कोर्ट शादी हुई है. उनका वलीमा मार्च में होगा. एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन दोनों के ही दोस्त हैं. फहद ने एएमयू से स्नातक की डिग्री ली है. दोनों की शादी को लेकर फैजुल हसन ने कहा कि एएमयू में दोनों को आमंत्रित किया जाएगा और उनके सम्मान में एएमयू ओल्ड बॉयज गेस्ट हाउस में दावत दी जाएगी. फैजुल हसन के इस तरह के कार्यक्रम को एएमयू में आयोजित करने को लेकर उन्हीं के छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि यह एक तालीमी इदारा है, जहां पर लोग दूर-दूर से पढ़ने आते हैं. यहां पर इस तरह का कोई भी इवेंट नहीं होने दिया जाएगा. फैजुल हसन अपना पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं, ताकि उनको सुर्खियां मिल सके.


एएमयू के एलुमनाई है फहद अहमद


फैजुल हसन ने बताया कि फहद एक एलुमनाई है और हमारे दोस्त भी हैं. इस एएमयू के छात्र भी रहे हैं. इस हैसियत से वह अगर अपनी पत्नी के साथ आएंगे तो हम एक गेट टूगेदर करेंगे और मीडिया वाले भी यहां रहे. साथ में उनको दावत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे और प्रोग्राम होते हैं, वैसे ओल्ड बॉयज में या गेस्ट हाउस में इस प्रोग्राम को बुक करके करेंगे. उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में हुई है. वलीमा मार्च में अपना करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका वलीमा कैंपस के अंदर ओल्ड बॉयज गेस्ट हाउस में किया जाएगा. 


वलीमा पार्टी के विरोध पर कही ये बात


वलीमा प्रोग्राम के विरोध पर उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, क्यों नहीं करनी चाहिए. क्या कोई कैंपस में बैन है. स्वरा भास्कर के लिए या ओल्ड बॉयज के लिए कोई कैंपस बैन है. यह कैंपस सबके लिए है. हमारे लिए, आपके लिए, सबके लिए बराबर है. हमारी अपनी प्रॉपर्टी का कैंपस नहीं है. हम इसका एक हिस्सा है और स्टूडेंट हैं. यूनियन को हम रिप्रेजेंटेटिव रहे हैं. हम कहीं रोड पर खड़ा करके कोई पार्टी नहीं करेंगे. हो सकता है कि नदीम अंसारी भी आएंगे. वह हमारे छोटे भाई हैं और उनके भी साथी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उनसे डिस्कशन हुआ था, ऐसा कुछ नहीं होगा और सब लोग साथ में रहेंगे.


इसलिए हो रहा है वलीमा पार्टी का विरोध


फैजुल हसन के स्वरा भास्कर और फहद अहमद के शादी की दावत को कैंपस में लेकर उन्हीं की छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष ने विरोध जताया है. छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि देखिए बात अगर मोहब्बत की कि जाए, तो मोहब्बत किसी को किसी से भी हो सकती है. फैजुल साहब हमारे अध्यक्ष रहे थे. मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि सदर साहब अगर आपको पार्टी देनी है, तो AMU के बाहर दीजिए. बहुत से लॉज हैं, आप वहां पार्टी दीजिए. AMU की बात अगर की जाए, तो यह एक तालीमी इदारा (शिक्षा का केंद्र) है. यहां किसी की भी पार्टी का जश्न हम लोग नहीं मनाने देंगे, ना ही कुछ ऐसा होगा, क्योंकि अगर आपको पार्टी देनी है, तो आप कैंपस से बाहर दीजिए. यहां लोग पढ़ने आते हैं. ये तालीमी इदारा है. इस तरह की चीजें यहां नहीं होंगी. यह तालीमी इदारा है ना कि वलीमा घर, जो कि इसमें आप पार्टी देंगे. हम इसका पुरजोर तरीके से मजम्मत (निंदा) करते हैं. इस तरह की इवेंट हम यहां नहीं होने देंगे. 


ये भी पढ़ेंः UP Politics: सपा नेताओं के विरोध का असर! बेलगाम बयानबाजी पर भड़के शिवपाल यादव, इन्हें दी चेतावनी