Swami Vivekananda Birth Anniversary: स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के रूप में मनाई जाती है. भारत में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को देश भर से नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद को याद किया. 

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए लिखा, "स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे."

UP Politics: यूपी में क्यों थम गया BJP और सपा में 'ट्विटर वार'? अखिलेश यादव के पीले लिफाफे वाली तस्वीर से खुला राज!

सीएम योगी ने किया यादवहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "गर्व से कहो- हम हिंदू हैं. सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी, युवाओं के आदर्श, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सभी युवा साथियों को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं."

इसके अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लिखा, "संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, श्रेष्ठ समाज सुधारक और युवाओं के ऊर्जावान प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन, देश व प्रदेश के सभी युवाओं को "राष्ट्रीय युवा दिवस"की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."