Maha Kumbh Prayagraj 2025: प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. भगदड़ के बाद सभी अखाड़ों ने फैसला किया कि वो मौनी अमावस्या का अमृत स्नान नहीं करेंगे. इस अव्यवस्था के कारण 'अमृत स्नान' नही कर पाने से श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी साधु निराश हैं. महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि जहां लाखों लोग समा सकते थे वहां करोड़ों लोग आ गए. 

स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि ने कहा कि आज मौनी अमावस्या का महत्वपूर्ण दिन है. 12 बजे के बाद में हम सब लोग कुंभ स्नान के लिए महामंडलेश्वर अपने सभी संतों के साथ आते है. इस बार ऐसा लग रहा है कि ग्रह अनुकूल तो हैं लेकिन अधिक अनुकूल होने के नाते यहां पर जनता अधिक आ गई है. उस कारण से मुझे लगता है कि भावनाओं को हम नहीं रोक पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कहीं ये अवसर निकल न जाए. 

अमृत स्नान नहीं हो पाने पर जताई निराशाउन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर कुछ भ्रांतियां यहां पर फैलाई गई हैं. 144 साल के बाद ये पर्व आया है, ऐसा कुछ भी नहीं परंतु किस कारण से हुआ है हमें कुछ पता नहीं है. उस कारण से हमारा संपूर्ण हिन्दू मानस था उनको लगा कि 144 साल बाद हम आएंगे कि नहीं आएंगे, हम रहेंगे कि नहीं रहेंगे. उस कारण से ये छोटा सा क्षेत्र हैं जहां लाखों लोग समा सकते हैं वहां करोड़ों लोग आ गए हैं, 

इस शासन की भी व्यवस्था है कि ये किसी पर भी बहुत ज्यादा बल का प्रयोग नहीं कर सकते हैं किसी को कुछ कह नहीं सकते हैं इस कारण से ऐसा लग रहा है कि इस बार जो परंपराएं थी अखाड़े का स्नान, महांमड्लेश्वरों का स्नान, इस पर कोई व्यवधान हुआ है. ये नहीं होना चाहिए था. इसका एक ही मुख्य कारण मुझे लग रहा है कि अति उत्साह में इसका बहुत ज्यादा प्रचार प्रसार किया गया. मीडिया में इस बात को प्रचारित किया गया है कि ऐसा अवसर सैकड़ों साल बाद आया है. इस कारण से मुझे लगता है कि प्रशासन उसे झेल नहीं पाया. 

बता दें कि देर रात करीब एक बजे संगम पर भारी भीड़ उमड़ने से दबाव बढ़ गया जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. अस्पताल में कई घायलों को भर्ती कराया गया है.  घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि ज्यादा बड़ी घटना नहीं है लेकिन मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.  

महाकुंभ में मची भगदड़, सामने आईं ये तस्वीरें, चश्मदीदों ने बताया कैसे हुई घटना