Swami Prasad Maurya: देश में औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद के बीच पूर्व सपा नेता और अपनी जनता पार्टी के संस्थापक स्वामी प्रसाद मौर्य की भी एंट्री हो गई है. मौर्य ने औरंगजेब के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है. एबीपी न्यूज बातचीत में मौर्य ने औरंगजेब की तुलना नाथूराम गोडसे से कर दिया. उन्होंने औरंगजेब को हिंसक और बुरा राजा तो बताया लेकिन उसे नाथूराम गोडसे से बेहतर बता दिया. उनके इस बयान के बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. 

अपनी जनता पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों प्रदेश में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में वो प्रतापगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने औरंगज़ेब के नाम पर हो रही सियासत को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. मौर्य ने कहा कि "जो लोग कहते हैं औरंगजेब बहुत हिंसक और सबसे बुरा राजा था, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह भले ही बुरा था लेकिन, वह नाथूराम गोडसे से बेहतर था." 

औरंगजेब से की गोडसे की तुलनामौर्य ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी. जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं उन्हें पहले खुद के दामन में झांककर देखना चाहिए. उसके बाद ही दूसरों पर उंगली उठाने की कोशिश करनी चाहिए. बीजेपी के नेता इस देश में नफरत के बीज बो रहे हैं जिसकी वजह से हिंसक घटनाएं बढ़ गईं हैं. 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी और संविधान को बचाने की जरूरत पर जो दिया और कहा कि सरकार इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करते हैं. मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने रामचरित मानस और हिन्दू देवी देवताओं को लेकर भी कई बयान दिए थे, जिसकी वजह से उन्हें तमाम साधु संतों और हिन्दू संगठनों का विरोध तक झेलना पड़ा था. इनपुट- मनोज त्रिपाठी 

'ये गैर इस्लामी, तौबा करें', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के होली खेलने पर भड़के उलेमा