Swami Prasad Maurya Ramcharitmanas Remarks: समाजवादी पार्टी (SP) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गुरुवार (25 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. शीर्ष अदालत ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ चल रही निचली अदालत की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी.

Continues below advertisement

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी मामले में यूपी के प्रतापगढ़ में लंबित आपराधिक केस रद्द करने की मांग की थी. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी. कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की कि धर्म ग्रंथ पर किसी की अपनी राय हो सकती है. इसे अपराध कैसे कहा जा सकता है?

Continues below advertisement

'BJP में जाना होता है तो...', प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, JDU की सीटों पर भी भविष्यवाणी