Swami Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवरा को कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और चुनाव प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनत पार्टी पर जमकर निशाना साधा वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की खूब तारीफ भी की और कहा कि ये विपक्षी एकता के लिए काम कर रहे हैं. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था, जिसके बाद वो गुरुवार को अपने पूरे लाव लश्कर और समर्थकों के साथ कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जनपद की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र का दौरान किया. जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. 


भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हवाई अड्डे, बंदरगाह, रेल बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी झूठी है. दस साल पहले भरी सभा में उन्होंने पड़रौना चीनी मिल को चलवाने का वादा किया था लेकिन, एक दशक का समय बीत जाने के बाद भी पडरौना चीनी मिल नहीं चली. इसी तरह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाजों के उड़ान का वादा लोगों से किया था लेकिन, सालों बीत जाने के बाद भी इंटरनेशनल उड़ानें नहीं शुरू हो सकी हैं. 


मौर्य ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि दोनों विपक्षी दलों की एकता के लिए बेहतरीन काम कर रहें हैं. अमेठी व रायबरेली को लेकर मौर्य ने कहा कि ये गांधी परिवार की परंपरागत सीटें रही हैं. उन्हें रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विपक्षी दलों के गठबंधन को मज़बूत बनाने की बात कही और सपा प्रत्याशी को कमजोर बताया. उन्होंने कहा विपक्ष का वोट उस प्रत्याशी को मिलना चाहिए जो भाजपा को हारने की कुव्वत रखता हो.


Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के बीच मायावती बोलीं- 'अच्छे दिन के लुभावने वादे का क्या हुआ, जीवन इतना त्रस्त क्यों?'