वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि - देश जल रहा प्रदेश जल रहा है. आलम यह है कि बेरोजगारी महंगाई चरम पर है किसान परेशान है, युवा बेरोजगार है. किसानों को खाद के नाम पर लाठी मिल रही है. हर 400 500 मीटर पर शराब की दुकान खुल रही है गुंडे माफिया बेखौफ कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं जंगलराज हो गया है. धार्मिक उनमाद फैला कर कई मदरसे तोड़े जा रहा है.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटाकर, भाईचारा खत्म करने पर है. ऐसा लगता है सरकार जनता के प्रति जवाब देह न होकर अडानी अंबानी के प्रति अपनी जवाबदेही साबित कर रही है. इसका हम घोर विरोध करते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा को लेकर वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद वह चंदौली के लिए निकल गए.

रामभद्राचार्य एक उदाहरण दें नहीं तो वह पागलपन का शिकार - स्वामी प्रसाद

रामभद्राचार्य द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर किए गए टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में कहा कि  - रामभद्राचार्य संत है उनको मर्यादित भाषा बोलनी चाहिए. अगर मुस्लिम महिलाएं 25 बच्चे पैदा करती हैं तो अन्य धर्म की महिलाओं को बच्चा पैदा करने से किसने रोका. रामभद्राचार्य मुझे उदाहरण देकर नाम बताएं. तभी मैं बात मानूंगा नहीं तो वह दिवालिया- मानसिकता के शिकार हो चुके हैं. पागलपन का शिकार हो चुके हैं 

Continues below advertisement

'पीएम मोदी के मां पर टिप्पणी के लिए बीजेपी वाले जिम्मेदार'

प्रधानमंत्री मोदी के मां पर अमर्यादित टिप्पणी पर कहा कि - उनकी मां हमारी मां सबकी माताओं का सम्मान है. जिसने टिप्पणी किया उसके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेजना चाहिए. आरोपी की फोटो एनडीए गठबंधन के नेता सीएम नीतीश कुमार के साथ देखी जा रहीं हैं तो ऐसा लगता है कि साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति करने के लिए ऐसा किया हैं. इसकी घोर निंदा करता हूं.