कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तिर्वा कोतवाली इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान पीछे से आ रही एक एसयूवी कार भी बस से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. वहीं, हादसे में बस में सवार 27 लोग भी घायल हो गए.


हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 29 घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि 6 लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. 


बंगाल से गुड़गांव आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस बंगाल से गुड़गांव आ रही थी. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे एक्सप्रेस वे पर बस पलट गई और हादसा हो गया. बस में सवार सभी घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


एटा: शादी में जा रहे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 2 महिलाओं समेत तीन की मौत


यूपी: कोरोना काल में जान गंवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'मैंगो मैन' ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, दिलचस्प है वजह