UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गढ़मुक्तेशवर इलाके से झाड़ियों में कल 40 बंदरों के मृत पाए जाने पर हड़कंप मच गया. संदिग्ध मौत के पीछे जहर की आशंका जताई गई है. वन विभाग का कहना है कि बंदरों को जहर दिया गया होगा. मौके से तरबूज और गुड़ के टुकड़े बरामद हुए हैं. जहरीले तरबूज और गुड़ खाने से बंदरों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर कुछ बंदर तड़प रहे थे और मुंह से झाग भी निकल रहे थे.


हापुड़ में जहर देकर बंदरों को मारे जाने का शक


वन विभाग और पुलिस के अधिकारी स्थानीय लोगों की तरफ से बदबू की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. हालांकि बड़ी संख्या में बंदरों की मौत से वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. शक जताया जा रहा है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया होगा. अधिकारियों ने बंदरों के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामला दर्ज कर बंदरों के मौत की वजह का पता लगाने में जुट गई है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगी संदिग्ध मौत की गुत्थी


घटनास्थल से खाद्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है. हापुड़ पुलिस खाद्य सामग्री के जहरीला होने की तफ्तीश कर रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बंदरों के शव को बरेली में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेज दिया गया है. फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है. इलाके में बंदरों की संदिग्ध मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.


UP Nikay Chunav 2023: मेयर चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने वाली BJP नगर पालिका और पंचायत में यूं होती गई कमजोर... जानें डीटेल्स