सुष्मिता के मिस यूनिवर्स की जीत के 26 साल पूरे
एजेंसी | 21 May 2020 10:41 PM (IST)
आज से 26 साल पहले सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के एक शानदार समारोह में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय बनीं थी।
आज से 26 साल पहले सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के एक शानदार समारोह में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय बनीं थी। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता पहली भारतीय महिला बनी । सुष्मिता सेन ने महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया था । मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता तक पहुंचने की सुष्मिता की जर्नी भी काफ़ी इंस्पायरिंग है जिसे खुद सुष्मिता ने सभी के साथ शेयर किया है । सुष्मिता को भले ही मिस यूनिवर्स का ताज जीते हुए 26 साल हो गए हों लेकिन आज भी उस एक सवाल की चर्चा जरूर होती है, जिसका जवाब देकर सुष्मिता ने खिताब अपने नाम किया था । सुष्मिता को बधाई देते हुए उनकेबॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। शॉल ने लिखा, "26 साल मेरी जान। आपने हम सभी गौरवान्वित किया था, और अब भी करती हो।" इसके साथ, उन्होंने प्रतियोगिता से सुष्मिता की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक सफेद गाउन पहने हुए और ग्रेशफुली अपने सिर पर मुकुट धारण किए हुए दिखाई दे सकती हैं।सुष्मिता को मिस यूनिवर्स बने हुए पूरे 26 साल हो गए हैं ऐसे में उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक जर्नी को एक वीडियो को जरिए सोशल मीडिया पर दर्शाया है । पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुष्मिता के प्रशंसकों ने उन्हें प्यार और बधाईयां दी। वर्तमान में, सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड और उसकी गोद ली हुई बेटियों, रेनी और अलीसा के साथ रहती है। मिस यूनिवर्स के फ़ाइनल राउंड का सवाल था कि, “आपके लिए एक महिला होने का मतलब क्या है ?” इसके जवाब में सुष्मिता ने कहा कि, “महिला होना भगवान का दिया तोहफा है । एक बच्चे की उत्पत्ति उसकी मां से होती है, जो एक महिला है । महिलाएं पुरुषों के साथ अपने प्यार को साझा करती हैं और उन्हें भी प्यार, देखभाल और शेयरिंग करना सिखाती हैं ।” सुष्मिता के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया था और और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया था ।