एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद न राजनेताओं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी ट्वीट कर दुख जताया। एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि 'सुषमा जी के निधन की ख़बर ने मन को झकझोर दिया है। ऊपर वाला ऐसी शख़्सियत वाला इंसान बहुत मुश्किल से बनाता है। आज ना केवल देश ने, बल्कि पूरे विश्व ने एक महान महिला नेता को खो दिया है। मैंने अपने जीवन में ऐसे वक्ता ना सुना है और ना ही देखा है।'

एक्टर बोमन ईरानी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- वो काफी यंग थीं, अनहोनी की खबर सुनने के बाद काफी दुख हुआ, यह राष्ट्र के लिए एक बड़ी हानि है।

बीजेपी नेता सनी देओल ने भी सुषमा स्वार को शानदार नेता बता ते हुए ट्वीट किया।

एकता कपूर ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा-शुरुआती दिनों में मुझे सुषमा स्वराज जी की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है। मेरे पास उनके साथ की तस्वीरें अभी भी हैं जिसमें वो मुझे मेरे अवॉर्ड दे रही हैं। सुनकर काफी दुख हो रहा है जिन्होंने मुझे फर्स्ट लेसन सिखाया। औरत हमेशा दूसरे औरत को आगे बढ़ने में मदद करती है। शुक्रिया सुषमा जी।