नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अतीक को यूपी की नैनी जेल से गुजरात जेल ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने कारोबारी मोहित जायसवाल से मारपीट के मामले की जांच भी सीबीआइ को सौंप दी है।

बता दें कि मोहित जायसवाल से 2018 में देवरिया जेल में मारपीट हुई थी। कोर्ट ने अतीक के खिलाफ सभी मामलों का जल्द निपटारा करने के भी आदेश दिए हैं।

कुछ दिन पहले ही नैनी जेल हुआ था ट्रांसफर करीब पिछले ही हफ्ते उत्तर प्रदेश शासन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर अतीक अहमद को बरेली से नैनी जेल शिफ्ट करने की मांग की थी। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद अतीक को नैनी जेल में लाया गया था। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को यूपी से ही बाहर भेजने के आदेश दे दिए हैं।