नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों नेशनल अवार्ज विजेता और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushamaan Khurrana) अपनी आने वाली फिल्म 'Bala' को लेकर सुर्खियों में हैं, वही ये हम सभी जानते हैं कि आयुष्मान की फिल्म 'बाला' के साथ सन्नी सिंह (Sunny Singh) की फिल्म 'उजड़ा चमन' (Ujda Chaman) बॉक्स ऑफिस पर आस पास ही रिलीज होने वाली थी। दोनों ही फिल्मों का कॉन्सेप्ट एक जैसा है। बाला और 'उजड़ा चमन' में एक गंजे आदमी की कहानी को दिखाया जा रहा है। जहां सन्नी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' अगले महीने यानि 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' सन्नी की फिल्म से ठीक एक दिन पहले यानि 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 'बाला' के मेकर्स को तगड़ा लगने जा रहा है, क्योंकि हाल ही में 'उजड़ा चमन' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म की नई रिलीज डेट भी लिखी हुई है, 1 नवंबर, यानि अब 'उजड़ा चमन' , 'बाला' से एक हफ्ते पहले रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः
The Kapil Sharma Show: कार्ड बटने के बाद, 5 दिन पहले किया Salman Khan ने शादी से इंकार, कपिल के शो में हुआ खुलासावहीं बात करे 'बाला' की तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में दिखाई देंगे, जिसमें भूमि पेडनेकर और यामि गौतम भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13: देवोलीना ने मारा पंजाब की कैटरीना कैफ को जोरदार थप्पड़, अब क्या फैसला लेंगे Bigg Boss