Uttar Pradesh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Sanjay Gandhi) ने अपने सुल्तानपुर दौरे के दूसरे अंतिम दिन कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इसके बाद मेनका गांधी ने लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के दादरी, विकवाजितपुर, मझलेगांव समेत आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण किया. सांसद गांधी ने भदैया ब्लाक के मझले गांव प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया.
डेंगू वार्ड का किया निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान सांसद गांधी ने विद्यालय में बच्चों की पाठशाला भी लगाई, जिसमें उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी और गणित विषय की गहन जानकारी दी. मेनका गांधी ने सुल्तानपुर जिला अस्पताल (Sultanpur District Hospital) में स्थापित डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री और स्थानीय बीजेपी विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया.
चिकित्सीय टीम को हिदायतप्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मेनका गांधी ने बताया कि, परिषदीय स्कूलों की बेहतरी के लिए सरकार बड़ा बजट दे रही है लेकिन स्कूलों से अपेक्षित परिणाम नहीं आ रहा है जो कि चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में शैक्षिक स्तर और मिड डे मील में व्यापक स्तर पर लापरवाही मिली है. जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि चिकित्सीय व्यवस्था से तो वह संतुष्ट हैं लेकिन बाहर की दवाई लिखने और प्राइवेट पैथॉलॉजी में जांच कराने के मामले को वह बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. उन्होंने पूरी चिकित्सीय टीम को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती न की जाए. उन्होंने जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को पूरा करने का भी आश्वासन दिया.