सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में थाना बल्दीराय क्षेत्र में दो दिन पहले सूचना प्राप्त हुई थी कि बघौना नहर पुलिया के पास शारदा सहायक नहर में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव बहता हुआ जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त करने का प्रयास किया. शिनाख्त के दौरान गांव वालों की मदद से ज्ञात हुआ था कि शव लाल बहादुर पुत्र अहीबरन (45) निवासी बड़ाडाड़, थाना बल्दीराय, जिला सुलतानपुर का है. शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना देकर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था.  

जमीन को लेकर चल रहा था मुकदमापुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ विपिन मिश्र की तरफ से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत घटना के खुलासे में पाया गया कि मृतक का अपने गांव के भारत यादव से जमीनी मुकदमा तहसील न्यायालय में चल रहा था. जिसमें मृतक की तरफ से कई मुकदमे करके अभियुक्त पक्ष भारत यादव को परेशान किया जा रहा था. इससे आजिज आकर भारत यादव ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रची. 

शारीरिक संबंध बनाने का दिया लालचभारत यादव की प्रेमिका ने लाल बहादुर को शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर बाग में मिलने के लिए बुलाया. भारत यादव की प्रेमिका और लाल बहादुर बाग में कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बात कर रहे थे तभी अभियुक्त अपने एक सहयोगी राहुल के साथ आया और लाल बहादुर के सिर पर डंडे से वार किया. जूतों से उसकी पसलियों पर भी प्रहार किया जिससे उसकी पसलियां टूट गईं.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों ने अधमरा करते हुए लाल बहादुर को घसीटकर नहर में डाल दिया था. चोट के कारण लाल बहादुर की मौत हो गई थी. वारदात में शामिल तीनों आरोपियें भारत यादव उसके सहयोगी राहुल और प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिटाई में इस्तेमाल डंडा और अन्य सामग्री बरामद कर ली है. 

ये भी पढ़ें: 

UP Corona Death: कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान