UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीती रात एक युवक का शव बरामद किया गया. शव पर चोट के निशान मिलने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. 

दोपहर को घर से निकला, रात में मिली लाश 

यह मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा गांव की है. यहां के महापात्र टोला में रहने वाला विनोद तिवारी मंगलवार दोपहर घर से निकला था. वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई. खोजबीन की दौरान गांव के कुछ लोगों को जानकारी मिली कि दियरा और खैरहा जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलने पर विनोद के परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने जो देखा उसे देखर उनके होश उड़ गए. यह उनके बेटे विनोद तिवारी का शव था.

Gonda News: कानपुर हिंसा के बाद एक्टिव मोड में गोंडा पुलिस, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को दी कड़ी चेतावनी

शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों को गांव के ही लोगों पर बेटे की हत्या का शक है. उन्होंने पांच ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें -

Kanpur Violence: आज जारी हो सकता है 100 संदिग्धों का पोस्टर, BJP नेता समेत 54 गिरफ्तार, जांच करने पहुंची SIT टीम