Sultanpur Accident: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर (Man Hit By Vehicle) मार दी. हादसे में घायल हुए युवक की दुर्घटनास्थल (Road Accident) पर ही मौत हो गई. यह घटना जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि युवक दुर्घटना के वक्त नशे की हालत में था. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. 


गोसाईगंज के थाना प्रभारी राघवेन्द्र रावत ने बताया कि गुरुवार रात कटका-सेमरी मार्ग पर इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास एक युवक जब सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 30 साल है. अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बात की. चूंकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है तो उसके परिजनों के बारे में भी पता लगाना कठिन है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है.  


पुलिस ने दुर्घटना पर दी यह जानकारी


थाना प्रभारी बताया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों के अनुसार, ऐसा लगता है कि युवक नशे की हालत में था क्योंकि सड़क पार करते समय वह लड़खड़ा रहा था. उन्होंने बताया कि युवक के साथ मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और था, जो अपनी गाड़ी पर उसे बैठने के लिए कह रहा था लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार आगे बढ़ गया. मोटरसाइकिल सवार और उस व्यक्ति के बीच क्या संबंध था यह भी पता नहीं चल पाया है. 


ये भी पढ़ें -


Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा में 100 दिन बाकी, तैयारियों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान