✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

सुल्तानपुर: आपसी कहासुनी के बाद जीजा ने मारी साले को गोली, मौके से हुआ फरार

नीरज श्रीवास्तव   |  29 Nov 2024 04:04 PM (IST)

UP News: सुल्तानपुर में एक कलयुगी जीजा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रमेश अग्रहरि दिल्ली में रहता था और एक शादी में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर आया था.

गोली लगने से युवक की मौत

Sultanpur Crime News: यूपी के सुल्तानपुर में खूनी रिश्तों को तार तार करने वाली एक खबर निकलकर सामने आई है. जहाँ गुस्से में आये एक कलयुगी जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और घटनास्थल के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. ये पूरा मामला है कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित कटहल वाली बाग इलाके का है. यहां एक किराए के मकान में कमरा लेकर संतोष अग्रहरि नाम का शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. गुरुवार की देर शाम संतोष अग्रहरि ने अपने साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. जीजा साले में आपसी कहासुनीदरअसल संतोष का साला रमेश दिल्ली में रहता था और वो गुरुवार 28 नंवम्बर को घर मे पड़ी एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से सुल्तानपुर आया था.इस दौरान वो अपने जीजा संतोष से मिलने उसके शास्त्रीनगर स्थित घर गया था,जहाँ किसी मामले को लेकर उसकी बहन और जीजा संतोष में कुछ अनबन हुई, जिसमें साले रमेश ने अपने बहन का पक्ष लेकर जीजा संतोष को कुछ कह दिया. जिस पर जीजा साले में कुछ अनबन और कहासुनी हो गई. मामला इस कदर बिगड़ा की गुस्साए जीजा संतोष ने साले रमेश के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.उधर गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो लोग दंग रह गए,लोग आनन फानन घायल रमेश को जिला अस्पताल ले आये .जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. पुलिस उपाधिछक प्रशांत सिंह के मुताबिक पारिवारिक विवाद में बहनोई संतोष अग्रहरि ने अपने साले रमेश अग्रहरि की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी है.पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारे जीजा की तलाश में कई टीमें लगाकर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा की न्यायिक जांच पर अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा सांसद

Published at: 29 Nov 2024 04:04 PM (IST)
Tags: Sultanpur Sultanpur Police UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • सुल्तानपुर: आपसी कहासुनी के बाद जीजा ने मारी साले को गोली, मौके से हुआ फरार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.