Mathura Suicide: मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (Suicide) दे दी, वहीं दूसरी तरफ प्रेमिका ने भी घर में जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं युवक का शव घर के पास बने नलकूप के कमरे से बरामद हुआ है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस (Police) इस मामले में पूछताछ कर रही है. जिसके बाद मामले पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के जावरा गांव में 25 साल के सत्यभान उर्फ छिंगा का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार को युवती ने अपने घर में जहर खा लिया और अपनी जान देने की कोशिश की. युवती की जब हालत खराब होने लगी परिजनों को इसकी भनक लगी और वो पास में रहने वाले प्रेमी सत्यभान के घर पहुंचे और उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सत्यभान भी घर पर नहीं मिला, जिसके बाद घरवालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

फंदे से लटकता मिला प्रेमी का शव

गायब सत्यभान की भी तलाश की गई लेकिन वो भी घर पर नहीं मिला. काफी देर तक ढूंढने के बाद सत्यभान का शव घर के पास बने नलकूप के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. इधर युवती को आनन फानन में निजी चिकित्सक के यहां लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए पहले उसे मथुरा और फिर आगरा रेफर कर दिया गया है. युवती की हालत अब गंभीर बनी हुई है. 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सत्यभान के परिजनों के आने पर छत के एक पत्थर को हटाया, जिसके बाद पुलिसकर्मी कमरे के अंदर गए और शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मामले की जांच में जुटी पुलिसघटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना मांट क्षेत्र सत्यभान नाम के शख्स ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. सत्यभान मांट कस्बे में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. इसी दौरान संज्ञान में आया कि एक युवती ने भी जहर खा लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: भूपेंद्र चौधरी के एक बयान से संघमित्रा मौर्य ने बदला फैसला, पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादों से किया किनारा