Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभाषपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर एक बड़ा आरोप लगा है. पूर्वांचल के राजभर समाज के नेता कहे जाने वाले ओमप्रकाश राजभर के वोट बैंक में दरार पड़ती नजर आ रही है. कभी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले महेंद्र राजभर कंधे से कंधा मिलाकर ओमप्रकाश राजभर को मजबूती देते थे. वहीं अब महेंद्र राजभर ने बागी होकर अपनी अलग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बना ली है और लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहे हैं. वहीं आज रविवार (5 फरवरी) मऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए महेंद्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाए.

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अपने पार्टी में महिलाओं की उपेक्षा करते हैं और उनको जहां अधिक पैसा मिलता है उसी तरफ चले जाते हैं. यहां तक की पैसे की लालच में ओमप्रकाश राजभर अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए टिकट को बेचते चले आ रहे हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने इनको कुल 17 टिकट दिया था, जिस पर यह सिर्फ अपने और अपने लड़के का टिकट छोड़कर सारा अनुसूचित सीट जानबूझकर लिया. क्योंकि इनके आगे कोई अन्य कार्यकर्ता टिकट से वंचित रह जाए और उन लोगों को टिकट दिया गया जिनका कभी पार्टी से नाता ही नहीं रहा. वहीं महेंद्र राजभर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के पैर तले जमीन खिसक गई है और वह बिना पानी के मछली जैसे तड़पा रहे हैं.

इसके साथ ही सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह लगातार बीजेपी का चक्कर काट रहे हैं कि कहीं कोई जुगाड़ बन जाए परंतु अब सब लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं. आने वाले लोकसभा 2024 की तैयारी में अभी से ही  पार्टी लग गई हैं और बीजेपी में जाने के लिए ओमप्रकाश राजभर लगातार कोशिश कर रहे हैं.  इनके खिलाफ लगातार सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी इनकी पोल खोलने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. इतना ही नहीं महेंद्र राजभर ने अपने पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाया कि जब पार्टी खड़ी हो जाती है तो ओमप्रकाश राजभर अपने कार्यकर्ताओं को भूल जाते हैं. जब टिकट देने की बात आती है तो अपने परिवार के लोगों को टिकट देने के बाद बचे हुए टिकट का सौदा कर लेते हैं.

Watch: एलिवेटेड रोड पर रीलबाजों का हुड़दंग, गले में बंदूक की माला और हाथों में जाम