Suar ByElection Results 2023: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी-अपनी दल एस गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस हर राउंड की काउंटिंग के बाद आकंड़े बदल रहे हैं, कभी सपा तो कभी बीजेपी गठबंधन आगे-पीछे हो रहे हैं. इस सीट पर दस राउंड की काउंटिग के बाद अपना दल के शफीक अहमद अंसारी बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान भी उन्हें कांटे की टक्कर दे रही हैं 

Continues below advertisement

स्वार उपचुनाव के लिए अब तक हुई गिनती में अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी को अब 36179 वोट मिले हैं, जबकि सपा की अनुराझा चौहान को 34015 वोट मिले हैं. स्वार में पहले राउंड की गिनती जब शुरू हुआ तो शफीक अंसारी आगे चल रहे थे. जिसके बाद तीन राउंड की गिनती तक वो लगातार आगे चलते रहे. चौथे राउंड की गिनती में दोनों के बीच मार्जिन कम होता चला गया. इसके बाद एक बार फिर सपा की अनुराधा चौहान 370 वोटों से आगे निकल गई. लेकिन दसवें राउंड तक आते-आते एक बार फिर आंकड़े बदले और अपना दल से शफीक अंसारी फिर आगे निकल गए. 

सपा-बीजेपी गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला

Continues below advertisement

स्वा सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है कभी भी कोई भी दल बाजी पलट सकता है. स्वार विधानसभा उप चुनाव की मतगणना भारी पुलिस फोर्स और पैरामिलेट्री फोर्स की निगरानी में की जा रही है. रामपुर की नवीन मंडी में स्थल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. यहां पर मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 56 कर्मी मतगणना करे रहे हैं. 

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है. इस सीट पर आजम खान का खासा प्रभाव माना जाता है. जहां से लगातार सपा जीतती रही है, लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग है. सपा ने इस बार मुस्लिम बहुल इलाके में हिन्दू वोटरों को साधने के लिए हिन्दू प्रत्याशी अनुराधा चौधरी को मैदान में उतारा है. जबकि अपना दल ने मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी पर दांव चला है. 

ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे

निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  

नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  

नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  

नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  

वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners