Suar Assembly By Election: रामपुर (Rampur) की स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य सभा नहीं कर सके. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को मसवासी में सभा करने की परमिशन आखिरी वक्त तक नहीं मिली. स्वार में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रत्याशियों के प्रचार में राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी प्रत्याशी के लिए मसवासी में सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सपा से डरती है. यही वजह है कि निर्वाचन आयोग से स्टार प्रचारक घोषित होने के बावजूद सभा करने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दिया.


स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं कर सके जनसभा


मौर्य ने कहा कि प्रशासन का अनुमति नहीं देना बीजेपी के डर को दर्शाता है. स्वार विधानसभा सीट से अब्दुल्ला आजम पहले भी विधायक थे. इस बार भी अब्दुल्ला आजम, आजम खान के सम्मान में सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को भारी मतों से लोग जिताएंगे. स्वार हमेशा से सपा की सीट रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में हिंदू मुसलमानों को लड़ाने की कोशिश की है. लोग बीजेपी की कोशिश पर पानी फेर देंगे. उन्होंने कहा कि सभा करने की अनुमित नहीं देने का संदेश कार्यकर्ताओं में जाएगा.



समाजवादी पार्टी से डरती है बीजेपी- मौर्य


सपा नेता ने कहा कि प्रतिक्रिया में लोग मिलकर अनुराधा चौहान को जिताकर विधायक बनाएंगे. सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताने वाले बयान पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सपा के बढ़ते जनाधार से बीजेपी दहशत में है. नगर निकाय चुनाव से लेकर उपचुनाव में सपा की बयार बह रही है. उन्होंने सभा करने की अनुमति नहीं देने के फैसले पर प्रशासन को घेरा. चुनाव प्रचार में आने वाली अड़चनों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का डर बताया.


UP Nikay Chunav: सहतवार में 30 सालों से काबिज परिवार की कुर्सी को चुनौती, निर्दलीय के आगे बीजेपी की भी हालत पतली