Garhwal News: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) के छात्रों द्वारा खोजे गए ऐस्टरॉइड (क्षुद्र ग्रह) पर अंतरराष्ट्रीय माइनर प्लेनेट सेंटर अमेरिका (IAU Minor Planet Center) आगे का शोध करने जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब गढ़वाल यूनिवर्सिटी के किसी शोध पर माइनर प्लेनेट सेंटर कोई शोध करेगा. इस उपलब्धि को लेकर विवि के छात्रों सहित तमाम अध्यापक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों की बड़ी उपलब्धिगढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों की इस कामयाबी पर यहां की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी उन्हें बधाई दी है. दरअसल गढ़वाल विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के पांच शोध छात्रों ने ऐस्टरॉइड की खोज की है जिसे नासा ने स्वीकार किया था. पांचों छात्रों ने हवाई विश्वविद्यालय अमेरिका के पेन-स्टार्स टेलीस्कोप की सहायता से इस ग्रह की खोज की थी.
छात्रों ने भौतिक विज्ञानी डॉ. आलोक सागर गौतम के नेतृत्व में लगातार एक महीने तक शोध कार्य करने के बाद इसे खोजा और खोजे गए चार ऐस्टरॉइड्स की रिपोर्ट नासा को भेजी. इसमें से एक रिपोर्ट को नासा ने प्रारंभिक खोज के रूप में स्वीकार कर लिया.