देहरादून. उत्तराखंड के खटीमा डिग्री कॉलेज में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कॉलेज में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के बाद छात्रों ने प्राचार्य समेत पूरे स्टाफ को कॉलेज से बाहर कर दिया और प्रदर्शन किया.

एक दिन पहले सौंपा था पत्र हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में सीटें बढाये जाने समेत विभिन्न मांगो को लेकर छात्र संघ ने एक दिन पहले मांग पत्र प्राचार्य को सौपा था जिस पर कार्यवाही न होने से नाराज छात्र-छात्राओ ने प्रदर्शन किया. छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में तालाबन्दी कर दी. सुमित बहादुर पाल ने कहा की कॉलेज में विगत दो वर्ष से कॉलेज में 400 सीटों पर ही प्रवेश हो रहे है, जबकि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओ की संख्या दो हजार से ज्यादा है.

उन्होंने आगे कहा कि रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी में सीटें बढ़ाई गयी हैं, जबकि खटीमा में कोई सीट नही बढ़ी है जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार छात्रों ने सीटे बढ़ाने व एम कॉम की कक्षाएं संचालित करने को लेकर कॉलेज में तालाबंदी की है.

ये भी पढ़ें:

देशभर में 11 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, 8 तारीख को दो घंटे करेंगे प्रदर्शन

प्रयागराज: बेसिक शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हटाई रोक