प्रयागराज,एबीपी गंगा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर अगवा कर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। छात्रा ने यूपी पुलिस में तैनात अपने मंगेतर पर दहेज की लालच में शादी तोड़ने का आरोप लगाते हुए पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि दारोगा ने पैसों की लालच में उससे शादी करने से मना कर दिया।

शादी पंद्रह मई को ही होनी थी। दोनों ही पक्षों की तरफ से न सिर्फ कार्ड छप गए थे, बल्कि तमाम रिश्तेदारों में बंट भी गए थे। छात्रा ने मंगेतर दारोगा के प्रयागराज स्थित घर पर ही खुदकुशी की। शुक्रवार की रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यूपी के मऊ जिले की रहने वाली प्रिंसू सिंह नाम की युवती भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। पिछले साल उसने मध्य प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर अगवा कर रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया था। पढ़ाई के दौरान ही सोशल मीडिया के जरिये प्रिंशू की दोस्ती यूपी पुलिस के दारोगा कालका प्रसाद सिंह से हो गई। पिछले साल अठारह अगस्त को दोनों से सगाई कर ली। इसी पंद्रह मई को उनकी शादी होनी थी।

दो मई की रात को प्रिंशू ने मंगेतर कालका के प्रयागराज के झूंसी इलाके में स्थित घर के बाहर पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा और दरवाजे पर ही जहर खा लिया। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपने सुसाइड नोट में प्रिंशू ने लिखा है कि सगाई में उसके परिवार वालों ने चौबीस लाख रूपये दिए हैं। दरोगा व उसका परिवार बीस लाख रूपये और दिए जाने की मांग कर रहा है। पैसे न देने की सूरत में शादी से इंकार कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपी दरोगा कालका सिंह इन दिनों यूपी के फतेहपुर जिले की कोतवाली में तैनात है। खुदकुशी करने वाली छात्रा के परिवार वालों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।