हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में एक प्रिंसिपल के विदाई के दौरान माहौल काफी गमगीन हो गया. क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग... प्रिंसिपल की विदाई पर सभी भावुक थे. बच्चे जहां फूट-फूटकर रो रहे थे तो ग्रामीण भी आंसुओं पर काबू नहीं कर पा रहे थे. वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम थी. साथी शिक्षक भी प्रिंसिपल की विदाई पर आंसू बहा रहे थे. खुद प्रिंसिपल भी बच्चों और ग्रामीणों से मिले प्यार को देखकर भावविभोर हो गए.
ये मामला है सरीला क्षेत्र के धरऊपुर गांव का. धरऊपुर के नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर तैनात भीष्म नारायण और ग्रामीणों के बीच अजब-गजब प्रेम देखने को मिला. भीष्म नारायण ने धरऊपुर गांव में अपने जीवन के 12 साल नवीन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ज्ञान देने में बिताए. यहीं वजह है कि गांव के बच्चों और ग्रामीणों का उनसे बेहद लगाव हो गया था. यही वजह है कि 12 साल बाद जब उनका ट्रांसफर हुआ तो बच्चों से लेकर गांववालों तक अपने आंसू नहीं रोक सके.
गांववालों ने रुकवा दिया था ट्रांसफर ग्रामीणों ने बताया कि एक बार पहले भी भीष्म नारायण का ट्रांसफर हुआ था, लेकिन ग्रामीणों ने BSA कार्यालय जाकर ट्रांसफर को रुकवाया था. आज जब विदाई समारोह हुआ तो सूचना पाते ही ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और बधाई देते हुए लोगो ने जमकर आंसू बहाकर उन्हें स्कूल से विदा किया.
ये भी पढ़ें: