नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर के कुछ ही घंटों बाद एसटीएफ टीम की एक और मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी साल 12 मार्च को हरेंद्र ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था। उस समय पुलिस ने हरेंद्र समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वे सभी भागने में कामयाब रहे। तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी। नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से ये सफलता हासिल की है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि हरेंद्र अभी मनोज इमिलिया गैंग के साथ काम कर रहा था। 12 मार्च को हरेंद्र ग्रेटर नोएडा में अपने साथी मनोज इमिलिया के साथ फरार हो गया था। जबकि इसका साथी और 25,000 का इनामिया पवन बागपुर समेत 6 बदमाशों को हथियार और कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि हरेंद्र खड़खड़ी मनोज के साथ एनसीआर की कई कंपनियों के मालिकों को डरा-धमका कर उनसे रंगदारी वसूलता था।