1.
गाजीपुर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा क्षेत्र मे अपने मंत्रीमंडल के सहयोगी मनोज सिन्हा के समर्थन मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
2.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
3.
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल गोरखपुर में करेंगे जनसभा, रामभुआल निषाद के लिए दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
4.
बसपा सुप्रीमो मायावती बिहार में दो जनसभा को संबोधित करेंगी। पहली जनसभा बिहार के भभुआ में होगी और दूसरी बक्सर जिला में स्थित हादीपुर में जनसभा करेंगी।
5.
लोकसभा चुनाव 2019 छठे चरण का प्रचार थमा, 7 राज्यों की 59 सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट। इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10.16 करोड़ मतदाता करेंगे।
6.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। गंगोत्री यमुनोत्री के बाद अब केदारनाथ के कपाट भी खुल गए हैं, दरअसल, देश और विदेश के श्रद्धालु इन दिनों चार धामयात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन चार धाम रूट पर कई एटीएम में कैश ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
7.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वे तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
8.
आगरा जयपुर हाईवे स्थित महुअर पुल के पास कई गाड़ियों की भिड़ंत में 2 की मौत 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।
9.
हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मां मंसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में देर रात अचानक आग लग गयी। शिवालिक पर्वत की पहाड़ीयों पर आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सम्बंधित विभाग पहाड़ियों में लगी भयंकर आग के बाद भी बेपरवाह नजर आ रहा है।