ST Hasan Forget National Anthem: देशभर में 75वां गणतंत्रदिवस धूमधाम से मनाया गया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कई जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी रखा गया था. ध्वजारोहण के बाद देश में राष्ट्रगान गाने की परंपरा है. स्कूल जाने वाले बच्चे से लेकर कामकाजी लोगों तक, शायद ही कोई ऐसा हो जिसे राष्ट्रगान याद ना हो, लेकिन समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन का नाम इसमें अपवाद है. एसटी हसन एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान की पंक्तियां ही भूल गए. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. राष्ट्रगान की लाइन को भूल जाने पर एसटी हसन की फजीहत हो रही है.


दरअसल, मुरादाबाद से सपा के सांसद एसटी हसन गलशहीद इलाके में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां की कब्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे थे. गलशहीद पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण भी किया गया. ध्वजारोहण के फौरन बाद एसटी हसन और उनके साथ मौजूद अन्य लोग राष्ट्र गान गाने लगे, लेकिन राष्ट्रगान की एक लाइन गाते ही लोग बाकी लाइन भूल गए. वहां खड़े सब लोग एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे.






सपा सांसद एसटी हसन भी राष्ट्रगान की पूरी लाइन नहीं गा पाए. राष्ट्रगान पूरा किए बिना ही वो वहां से चलते बने. बहरहाल, एक सांसद द्वारा राष्ट्र गान की पंक्तियों को ना गा पाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग सपा सांसद की खिंचाई भी कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव देश का सम्मान बचाने का चुनाव, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप


Gorakhpur: घाघरा और रोहिन खतरे के निशान के पार, राप्‍ती भी डेंजर लाइन को पार करने को आतुर