Shafiqur Rahman Barq News: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसे लेकर विपक्षी नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं, इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा ये जम्हूरियत (लोकतंत्र) को खत्म करने वाला फैसला है. सारा विपक्ष एक हो रहा है इससे बीजेपी को अपनी हार दिख रही है और इस लिए ये बीजेपी करना चाह रही है.


इससे पहले सपा सांसद ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा था कि यह देश के संविधान के खिलाफ होगा और इनके लिए इन्हें संविधान को बदलना होगा तब यह कानून ला पाएंगे. बता दें कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से ना कराने पर भी सपा सांसद ने बीजेपी पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि संसद जम्हूरित की रक्षा के लिए होता है, लेकिन यहां तो संसद का उद्घाटन ही जम्हूरियत के खिलाफ हुआ है.


वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एक देश, एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है. वहीं इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा- "यह सिर्फ इंडिया गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. पिछली बार भी (इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान) उन्होंने अपनी बैठक की थी. यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है."


बता दें कि वन नेशन, वन इलेक्शन की कमेटी को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति बनाई गई. इस समीति के लिए चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. इसके साथ ही इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, वित्त कमीशन के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, हरीश साल्वे और पूर्व सीवीसी संजय कोठारी हैं.


UP Politics: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर BKU नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, कहा- 'विपक्ष की सरकार गिराएंगे'