Dr. Shafiqur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rahman Barq) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें मुरादाबाद के सिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ शफीकुर्रहमान की उम्र 93 वर्ष हैं. देर रात अचानक तेज बुखार और बैचेनी की शिकायत के बाद डॉ बर्क को तत्काल परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी सेहत को लेकर अभी और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. 


डॉ शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद हैं. 93 वर्ष की आयु के बावजूद बतौर सांसद काफी एक्टिव रहते हैं और खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात भी रखते रहते हैं. कई बार उनके बयान काफी सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन हर मुद्दे पर उनकी राय होती है, जिसे कहने में वो कभी परहेज नहीं करते हैं फिर चाहे वो देश से जुड़े मुद्दे हों या फिर उनकी अपनी समाजवादी पार्टी से जुड़े विषय हों. यही वजह है विपक्षी पार्टी से सांसद होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी. 


पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ


पिछले दिनों नई संसद के उद्घाटन के समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान की खुलकर तारीख की थी. उन्होंने सपा सांसद का जिक्र करते हुए सदन के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ की और कहा कि, "93 साल की उम्र होते हुए भी सपा डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं. सदन के प्रति ऐसी निष्ठा होनी चाहिए."


पांच बार सांसद रह चुके हैं डॉ बर्क


आपको बता दें कि सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में है. वो पांच बार सांसद रह चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था, इस दौरान उन्होंने यूपी की संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी.


Delhi-Meerut RRTS: सीसीटीवी से लैस होंगी रैपिडएक्स, ट्रेन ऑपरेटर से कर सकेंगे बातचीत