Mainpuri News Today: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव इस समय मैनपुरी में हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सांसद डिंपल यादव ने दावा किया कि यूपी में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 

मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि आज हम देश के जो हालात देख रहे हैं, उसमें गरीबी चरम सीमा पर हैं. पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह का संरचनात्मक विकास होना चाहिए था, उस तरह का विकास नहीं हुआ है. 

योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश पूरा खंडहर की तरह दिख रहा है, क्योंकि यहां रोजगार नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है, पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है." उन्होंने आगे कहा, "कहीं न कहीं लोग समझ रहे हैं कि आज क्या हालात हैं. लोग अब बदलाव चाह रहे हैं."

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोपसमाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को आगे बढ़ाने की बजाय लोगों को आपसी झगड़ों में उलझाए रखना चाहती है, जिससे वह लगातार सत्ता में बनी रह सके.

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह से हमारा पीडीए समाज है. हमारा दलित और पिछड़ा समाज है, इसमें हमारे गरीब भी शामिल हैं. वे कहीं न कहीं बहुत पीछे छूट गए हैं, इस बात का एहसास पूरे पीडीए समाज को है.  उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि समाज का गरीब तबका चाहे वह किसी भी समाज से हो, उन्हें भी इस बाद का अंदेशा है कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

यूपी में मुद्दों से भटकाने की सियासतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुर सांसद डिंपल यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि गरीब परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ लोगों को मुद्दों से भटकाने की सियासत कर रही है और जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है. सांसद डिंपल यादव ने मुगल शासक औरंगजेब विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की सियासत लगातार बढ़ रही है. नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उनकी जो भावनाएं हैं, वह विभाजन की नीति और नीयत से काम करते हैं सत्ता में बने रहना चाहते हैं. सपा सांसद ने कहा कि हालांकि यूपी का हर नागरिक और मतदाता जागरूक है. 

ये भी पढ़ें: 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर सीएम योगी का ममता बनर्जी को जवाब, कहा- 'जो खुद उपद्रव नहीं...'